भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने सावन में बाबा धाम के लिए विशेष ट्रेन चलाने का किया अनुरोध, रेलवे से मिला सकारात्मक आश्वासन
रांची/हजारीबाग – सावन महीने में बाबा बैद्यनाथ धाम, देवघर जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भाजपा नेत्री व ओम् आरोहणम् संस्था की संस्थापिका शेफाली गुप्ता ने दक्षिण पूर्व रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक को पत्र लिखकर विशेष ट्रेन चलाने की मांग की है।उन्होंने आग्रह किया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रांची–हज़ारीबाग–कोडरमा–सुल्तानगंज–देवघर रूट पर श्रद्धालुओं के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाए। पत्र में उन्होंने उल्लेख किया कि झारखंड व आसपास के जिलों से लाखों कांवरिया देवघर जल अर्पित करने जाते हैं, लेकिन सीधी रेल सेवा न होने के कारण उन्हें भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।शेफाली गुप्ता, जो दिशा (भारत सरकार) की सदस्य और लायंस क्लब की अध्यक्ष भी हैं, ने बताया कि यह जनहित व जनभावनाओं से जुड़ा मामला है, और इसे लेकर रेलवे को संवेदनशील रुख अपनाना चाहिए।इस मांग पर रेलवे प्रशासन ने सकारात्मक रुख दिखाया है और सावन माह में विशेष ट्रेन सेवा शुरू करने को लेकर आश्वासन दिया है।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे