भद्रकाली मंदिर में श्रद्धालुओं से दुर्व्यवहार! दुकानदारों की अभद्रता से श्रद्धालु आक्रोशित
चतरा:-इटखोरी स्थित ऐतिहासिक भद्रकाली मंदिर परिसर में उस समय माहौल गरमा गया, जब पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं ने दुकानदारों पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया। श्रद्धालुओं का कहना है कि मंदिर के आसपास कुछ दुकानदारों का व्यवहार बेहद अशोभनीय है, जिससे मंदिर की गरिमा और श्रद्धा दोनों को ठेस पहुंच रही है।स्थिति उस समय और बिगड़ गई जब एक दुकानदार के दुर्व्यवहार से नाराज़ श्रद्धालुओं ने प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग की। तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी अभिषेक सिंह मौके पर पहुंचे और एक आरोपी दुकानदार को हिरासत में लेकर थाने ले गए।थाना प्रभारी ने मीडिया से बातचीत में कहा:
“किसी भी श्रद्धालु के साथ दुर्व्यवहार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, चाहे वो कोई भी हो।”श्रद्धालुओं ने मंदिर प्रशासन पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि शिकायतों के बावजूद मंदिर प्रबंधन निष्क्रिय बना हुआ है। अब जनता पूछ रही है—क्या मंदिर प्रशासन इन घटनाओं से अनजान है या दुकानदारों को खुली छूट दे रखी है..?स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मंदिर सिर्फ धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि आस्था और संस्कृति का प्रतीक है, और उसकी गरिमा बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है।श्रद्धालुओं ने चेतावनी दी है कि अगर स्थिति में जल्द सुधार नहीं हुआ, तो वे संगठित होकर बड़ा विरोध प्रदर्शन करेंगे।
आशीष यादव की रिपोर्ट
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे