ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, चारपहिया वाहन व मोबाइल बरामद
गिद्धौर से ब्राउन शुगर खरीद कर हजारीबाग शहर में बेचने वाले दो लोगों को पुलिस ने दबोचा
हजारीबाग:-हजारीबाग पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर गठित विशेष छापामारी दल ने एक चारपहिया वाहन से 13.10 ग्राम ब्राउन शुगर, एक तोलन यंत्र (वजन मशीन), और दो एंड्रॉइड मोबाइल सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
गुप्त सूचना पर पुलिस की त्वरित कार्रवाई
दिनांक 09 जून 2025 को पुलिस अधीक्षक हजारीबाग को सूचना मिली थी कि सफेद रंग की Renault Triber (JH01FC-6446) से दो युवक नंगवा से ब्राउन शुगर लेकर कोर्रा की ओर जाने वाले हैं। सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया। टीम ने कनहरी ओवखीज के नीचे चेकिंग के दौरान उक्त वाहन को रोक कर तलाशी ली।
गिरफ्तार युवक और बरामद सामान
तलाशी में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया
1. अजय कुमार महतो, उम्र 25 वर्ष, पिता लक्ष्मण महतो, ग्राम सिन्दुर, थाना कोर्रा, जिला हजारीबाग।
2. अमित कुमार पासवान, उम्र 24 वर्ष, पिता अनिल पासवान, ग्राम बाबुगांव, थाना कोर्रा, जिला हजारीबाग।
इनके पास से निम्नलिखित सामग्री बरामद की गई:
- 13.10 ग्राम ब्राउन शुगर
- 02 एंड्रॉइड मोबाइल फोन
- 01 चार पहिया वाहन (Renault Triber)
- 01 तोलन यंत्र (वजन मशीन)
युवाओं को बना रहे थे नशे का शिकार
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने कबूल किया कि वे गिधौर से ब्राउन शुगर खरीद कर लाते थे और शहर के युवाओं को ऊँचे दाम पर छोटे-छोटे पुड़ियों में बेचते थे। इसी प्रयास में वे पकड़ लिए गए।
NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कोर्रा थाना कांड संख्या 94/25, दिनांक 10.06.2025 को NDPS एक्ट की धारा 21(b)/21(c)/22(b)/22(c)/29 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे