बिजली संकट में फंसी एनटीपीसी परीक्षा, हजारीबाग में छात्रों का हंगामा — डीसी ने लिया मोर्चा
इन्द्रपुरी चौक स्थित परीक्षा केंद्र में तकनीकी अव्यवस्था से उपजा बवाल
बिजली गुल, DG सेट में घुसा पानी — एक घंटे देरी से शुरू हुई परीक्षा
छात्रों का विरोध, उपायुक्त के हस्तक्षेप से परीक्षा री-शेड्यूल
हजारीबाग:-
रेलवे एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल की ऑनलाइन परीक्षा में सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब हजारीबाग के इन्द्रपुरी चौक स्थित परीक्षा केंद्र पर बिजली आपूर्ति ठप हो गई। सुबह से ही परीक्षा देने पहुंचे सैकड़ों अभ्यर्थियों को केंद्र के बाहर ही रोक दिया गया।
जब छात्रों ने विरोध और हंगामा शुरू किया, तब जानकारी मिली कि न केवल मुख्य बिजली सप्लाई बाधित है, बल्कि डीजल जनरेटर (DG सेट) भी पानी में डूबने से काम नहीं कर रहा।
करीब एक घंटे की देरी के बाद जैसे-तैसे परीक्षा शुरू की गई, लेकिन छात्रों को मात्र 90 मिनट का समय दिया गया। इसपर परीक्षार्थियों ने नाराजगी जताई और पूछा कि जब परीक्षा देरी से शुरू हो रही है, तो समय पहले जैसा कैसे रखा जा सकता है।
छात्रों ने निष्पक्ष परीक्षा की मांग करते हुए पूरी परीक्षा प्रक्रिया को दोबारा आयोजित करने की मांग की।मौके पर पहुंचे सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने छात्रों को शांत कराने का प्रयास किया लेकिन सदर विधायक की बात भी परीक्षा देने आए विद्यार्थियों ने नही सुनी , लेकिन जब मामला हज़ारीबाग़ उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह तक पहुंचा, तो स्थिति में सुधार आया। डीसी ने परीक्षा एजेंसी से बात कर परीक्षा को री-शेड्यूल कराने का निर्देश दिया।अंततः आज दूसरे शिफ्ट की परीक्षा निर्धारित समय पर कराई जा रही है। हालांकि इस घटनाक्रम ने एजेंसी की तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं और छात्रों के मन में असंतोष और आशंका दोनों गहरा गया है।फिलहाल प्रथम शिफ्ट देने आए विद्यार्थियों को जब RRB बोर्ड के द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया गया
तभी आक्रोशित विद्यार्थियों ने सेंटर से हंगामा करने बन्द किये अब इन विद्यार्थियों की परीक्षा दुबारा से दूसरे दिन ली जाएगी लेकिन अब देखना यह है की दूर दूर से आये विद्यार्थियों का क्या होगा।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे