बंद घर में चोरी, अज्ञात चोरों पर मामला दर्ज
मांडर (रांची): क्षेत्र में एक बार फिर चोरी की वारदात ने लोगों को दहला दिया है। इस बार रेफरल अस्पताल मांडर के सेवानिवृत्त ड्रेसर हरदेव जी के बंद घर को चोरों ने निशाना बनाया। बताया जा रहा है कि घटना के समय घर में कोई मौजूद नहीं था, जिसे देख चोरों ने वारदात को अंजाम दिया।
चोरी की वारदात:
घटना मांडर थाना क्षेत्र के कंदरी गांव की है। हरदेव जी के घर में उस समय चोरी हुई जब वह अपने किसी काम से बाहर गए थे और घर बंद था। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि चोरी में कितनी संपत्ति की क्षति हुई है, लेकिन अंदेशा जताया जा रहा है कि घरेलू सामान और नकदी की चोरी हो सकती है।
पुलिस की कार्रवाई:
मांडर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। घटनास्थल का मुआयना कर फिंगर प्रिंट और अन्य साक्ष्य भी जुटाए गए हैं।
इलाके में बढ़ती चोरी की घटनाएं:
गौरतलब है कि यह पहली घटना नहीं है। कुछ महीने पहले इसी क्षेत्र के एक स्थानीय पत्रकार के घर में भी चोरी हुई थी। उस मामले में भी पुलिस जांच के बावजूद चोरों का सुराग नहीं लग पाया था। अब दोबारा चोरी की घटना सामने आने से इलाके में असुरक्षा का माहौल बन गया है और लोग पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे