पहलगाम आतंकी हमले के बाद पटना में छापेमारी, तीन युवक हिरासत में लिए गए
पटना:-जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद बिहार की राजधानी पटना में भी सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। खुफिया एजेंसियों द्वारा जारी संदिग्धों के स्केच के आधार पर शुक्रवार देर रात पटना में व्यापक छापेमारी अभियान चलाया गया।सूत्रों के अनुसार, देर रात खुफिया इनपुट मिला था कि स्केच से मिलते-जुलते चेहरे वाले दो व्यक्ति पटना में देखे गए हैं। इस सूचना के बाद कोतवाली पुलिस ने तीन टीम बनाकर पटना जंक्शन, डाकबंगला चौराहा, फ्रेजर रोड समेत प्रमुख इलाकों में होटलों और सार्वजनिक स्थानों पर तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी के दौरान सीसीटीवी फुटेज का भी सहारा लिया गया।अभियान के दौरान फ्रेजर रोड स्थित एक अपार्टमेंट से पुलिस ने तीन संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया। पूछताछ में सामने आया कि ये सभी युवक दरभंगा जिले के रहने वाले हैं और कपड़े का व्यवसाय करते हैं। पुलिस को शक इसलिए हुआ क्योंकि दो युवकों का चेहरा जारी किए गए स्केच से काफी मेल खा रहा था।इसके अलावा, युवकों को डाकबंगला चौराहे के पास संदिग्ध तरीके से फोटो खींचते हुए भी देखा गया था। पूछताछ में एक युवक ने बताया कि वह पहली बार पटना आया है और अपने मित्र को लोकेशन भेजने के लिए तस्वीरें ले रहा था। पुलिस ने स्थानीय थाने से सत्यापन के बाद तीनों युवकों को बॉन्ड भरवाकर छोड़ दिया।गौरतलब है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद देशभर में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं और संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जा रही है।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे