नटराज विजन एकेडमी के छात्रों का शानदार प्रदर्शन, नीरज कुमार राणा ने 86.8% अंकों के साथ मारी बाजी
गिधौर:- नटराज विजन एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने इस वर्ष की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए कोचिंग संस्थान का नाम रोशन किया है। टॉप करने वालों में नीरज कुमार राणा ने 434 अंक (86.8%) प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया। वहीं निशा कुमारी ने 432 अंक (86.4%) और आकाश कुमार ने 430 अंक (86%) प्राप्त कर उल्लेखनीय सफलता हासिल की।
अन्य मेधावी छात्रों में पूजा कुमारी ने 419 अंक (83.8%), आरती कुमारी ने 416 अंक (83.2%), दीपक कुमार यादव ने 414 अंक (82.8%), काशवी गुप्ता ने 404 अंक (80.8%), रानी कुमारी ने 403 अंक (80.6%), जुगनू कुमार ने 402 अंक (80.4%) और सुनील कुमार ने 400 अंक (80%) प्राप्त किए।
संस्थान के अन्य छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा।उल्लेखनीय है कि नटराज विजन एकेडमी की स्थापना वर्ष 2017 में हुई थी और तब से यह संस्थान निरंतर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहा है। नटराज कोचिंग के संस्थापक उज्जवल कुमार गुरु हैं, जिनके मार्गदर्शन में संस्थान लगातार सफलता की नई ऊंचाइयों को छू रहा है।संस्थान की इस उपलब्धि पर शिक्षकों, अभिभावकों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने विद्यार्थियों को बधाई दी है।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे