धरती आबा’ भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर उपायुक्त ने अर्पित की श्रद्धांजलि
हजारीबाग:-स्वतंत्रता संग्राम के महानायक, आदिवासी अस्मिता और अधिकारों के प्रतीक ‘धरती आबा’ भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि के अवसर पर उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा का जीवन साहस, स्वाभिमान और बलिदान का प्रतीक है। ‘उलगुलान’ आंदोलन के माध्यम से उन्होंने अन्याय, अत्याचार और शोषण के विरुद्ध जो चेतना जगाई, वह आज भी जनजातीय समाज ही नहीं, पूरे देश के लिए प्रेरणा है।उपायुक्त श्री सिंह ने युवाओं से आह्वान किया कि वे भगवान बिरसा मुंडा के आदर्शों को आत्मसात करें और समाज की भलाई में अपना योगदान दें।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे