धनबाद में अवैध कोयला लोडिंग के दौरान युवक घायल, विधायक ने दी आंदोलन की चेतावनी
धनबाद (निरसा):धनबाद जिले के निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत ईसीएल मुगमा एरिया की निरसा ओसीपी में शुक्रवार सुबह अवैध कोयले की लोडिंग के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। राजा कॉलियरी निवासी राजा साव नामक युवक पिकअप वैन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक बोरियों में भरे कोयले को पिकअप वैन में लोड करने का काम कर रहा था, तभी वह वाहन के नीचे आ गया। आनन-फानन में मौके पर मौजूद कोयला तस्करों ने युवक को उठाकर असर्फी अस्पताल, धनबाद पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
विधायक अरूप चटर्जी का फूटा गुस्सा
घटना के बाद निरसा विधायक अरूप चटर्जी ने स्थानीय प्रशासन, जिला प्रशासन और ईसीएल प्रबंधन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि:”निरसा में संगठित अवैध कोयला कारोबार चल रहा है, जिसमें प्रशासन की मिलीभगत साफ दिखती है। मेरे घर के पास ही रात भर पिकअप वैन से कोयला ढुलाई होती है, जिसकी शिकायतें कई बार अधिकारियों को दी गईं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।”
आंदोलन की चेतावनी
विधायक ने दो टूक कहा कि “अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो जन आंदोलन होगा। आम जनता के जान-माल के साथ जो खिलवाड़ हो रहा है, वह अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
प्रशासन की चुप्पी सवालों के घेरे में
यह घटना एक बार फिर धनबाद में फलते-फूलते कोयला माफिया नेटवर्क और प्रशासनिक उदासीनता पर सवाल खड़ा कर रही है। घायल युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं, अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है और ईसीएल प्रबंधन की तरफ से भी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे