दो बच्चों की मां तीन बच्चों के पिता के साथ हुई फरार
पुलिस ने दूसरे जिले से दोनों को किया गिरफ्तार, समाज में बनी चर्चा का विषय
हजारीबाग:-कटकमदाग थाना क्षेत्र में एक महिला और पुरुष के बीच प्रेम-प्रसंग का मामला अब कानूनी मोड़ ले चुका है। दो बच्चों की मां अपने घर-परिवार को छोड़कर तीन बच्चों के पिता के साथ फरार हो गई थी। दोनों पहले से शादीशुदा हैं और उनके अपने-अपने बच्चे हैं।परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों की तलाश शुरू की और अंततः उन्हें दूसरे जिले से दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों के अनुसार, दोनों के बीच लंबे समय से संबंध थे, जिस पर परिवार वालों ने आपत्ति जताई थी। विरोध के बावजूद उन्होंने घर छोड़ने का निर्णय लिया।घटना की शिकायत महिला के परिजनों ने कटकमदाग थाने में की थी, जिसके आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरू की। गिरफ्तारी के बाद दोनों को हजारीबाग लाया गया है और फिलहाल पूछताछ की जा रही है। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच में जुटी है।स्थानीय समाज में यह मामला चर्चा का विषय बन गया है। सामाजिक दृष्टिकोण से इस घटनाक्रम ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर परिवार और पारिवारिक मूल्यों को लेकर।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे