राष्ट्रीय समाचर डेस्क
दुमका, झारखंड में मौसम ने ली करवट, दिन में ही छा गया अंधेरा
झारखंड, दुमका:-दुमका में आज मौसम अचानक खराब हो गया है। दिन के समय ही आसमान में काले बादल छा गए और ऐसा अंधेरा छाने लगा कि शाम जैसा माहौल हो गया। करीब 4:30 बजे हल्की बारिश शुरू हो गई, जो धीरे-धीरे तेज होती जा रही है। आसमान में बादलों की गर्जना और बिजली की चमक ने मौसम को और भयावह बना दिया है।स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस तरह का मौसम मानसून के दौरान आम है, लेकिन दिन में ही इतना अंधेरा होना थोड़ा असामान्य लग रहा है। मौसम विभाग ने आने वाले घंटों में और बारिश की संभावना जताई है।लोगों से सलाह दी गई है कि वे बारिश के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें और बिजली की गड़गड़ाहट के समय बाहर न निकलें। सड़कों पर पानी भरने की स्थिति में वाहन चालकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।मौसम के इस बदलाव ने लोगों के दैनिक कार्यों को प्रभावित किया है, लेकिन किसानों को इस बारिश से फसलों के लिए राहत की उम्मीद है।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे