दाल-भात योजना में अनियमितता पर प्रशासन सख्त, हजारीबाग में जांच अभियान शुरू
हजारीबाग:-मुख्यमंत्री दाल-भात योजना में अनियमितताओं को उजागर करने वाली राष्ट्रीय समाचार की रिपोर्ट के बाद प्रशासन ने तत्परता दिखाई है। उपायुक्त नैंसी सहाय के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने जिले के विभिन्न दाल-भात केंद्रों पर सघन जांच अभियान शुरू किया।
अभियान के दौरान भोजन की गुणवत्ता, स्वच्छता मानक और वितरण प्रक्रिया की गहन जांच की गई। शुरुआती रिपोर्टों में कुछ केंद्रों पर मापदंडों का उल्लंघन पाया गया है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
उपायुक्त नैंसी सहाय ने कहा, “जनकल्याणकारी योजनाओं में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हर नागरिक को पोषक व गुणवत्तापूर्ण भोजन मिलना चाहिए।”खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम आगामी दिनों में अन्य केंद्रों की भी जांच करेगी। राष्ट्रीय समाचार की पत्रकारिता ने एक बार फिर जनहित में प्रशासन को कार्रवाई के लिए मजबूर किया है।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे