डोरंडा में चाकूबाजी, तीन घायल – इलाके में अफरा-तफरी
रांची:-राजधानी रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत मनीटोली स्थित भूईयां टोली काली मंदिर रोड के पास बुधवार सुबह आपसी विवाद के बाद दो गुटों में चाकूबाजी की घटना सामने आई। इस घटना में 2 से 3 लोग घायल हो गए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
अफरा-तफरी का माहौल
घटना की सूचना मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत डोरंडा थाना को जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।
घायलों का चल रहा इलाज
घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ जारी है।
जांच में जुटी पुलिस
डोरंडा थाना प्रभारी के अनुसार, प्रारंभिक जांच में पुराने आपसी विवाद की बात सामने आ रही है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है, और चश्मदीदों से पूछताछ की जा रही है।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे