हर चाल पर सजी निगाहें, हर मूव में छुपी जीत की उम्मीद, शतरंज की बिसात पर आज इतिहास रचा जा रहा है
टूर्नामेंट का भव्य समापन समारोह आज,विजेताओं को मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र व नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
हजारीबाग को राष्ट्रीय शतरंज मानचित्र पर स्थापित करने की दिशा में हमारा संकल्प है। हर खिलाड़ी को श्रेष्ठ अनुभव देना ही हमारी प्राथमिकता है : करण जायसवाल
हमारा लक्ष्य है कि हजारीबाग शतरंज का एक सशक्त केंद्र बने। देशभर से मिली भागीदारी ने हमारे संकल्प को और मजबूती दी है : मनमीत अकेला
हज़ारीबाग:-हजारीबाग के खेल इतिहास में एक नया स्वर्णिम अध्याय जुड़ चुका है.हजारीबाग डिस्ट्रिक्ट चेस एसोसिएशन के तत्वावधान में, ऑल इंडिया चेस फेडरेशन एवं ऑल झारखंड चेस एसोसिएशन की मान्यता प्राप्त तृतीय एचडीसीए ऑल इंडिया ओपन फाइड रेटिंग शतरंज टूर्नामेंट 2025 का आयोजन हजारीबाग में अत्यंत भव्यता के साथ जारी है।प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन रविवार, 11 मई को शंकरपुर स्थित एंजेल हाई स्कूल परिसर में किया गया था। इस राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट में देश के 13 राज्यों से 600 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया है। खिलाड़ियों, अभिभावकों, खेलप्रेमियों और स्थानीय जनमानस की अभूतपूर्व भागीदारी ने इस आयोजन को विशिष्ट गरिमा प्रदान की है। प्रतियोगिता में नवोदित से लेकर अनुभवी फाइड रेटेड खिलाड़ी तक शामिल हैं, जिनमें मुकाबला अत्यंत रोचक और उच्च स्तर का रहा है।
खेल का अंतिम चरण और रोमांचकारी मोड़
बुधवार को टूर्नामेंट के आठवें राउंड तक के मुकाबले पूरे हो चुके हैं। आज अंतिम यानी नवां राउंड खेला जाएगा, जिसके पश्चात समापन समारोह आयोजित किया जाएगा। टेबल नंबर 1 से लेकर 5 तक शीर्ष खिलाड़ियों के बीच घमासान मुकाबले हुए जिसमें टेबल 1अभिषेक दास बनाम निगेश जी, टेबल 2 रूपम मुखर्जी बनाम कुमार गौरव,टेबल 3 रूपेश बी रामचंद्र बनाम शॉन चौधरी,टेबल 4 किशन कुमार बनाम रिशन देबनाथ, टेबल 5 राजेश कुमार बनाम सुधीर कुमार सिन्हा इन खिलाड़ियों ने आठवां राउंड में टॉप पांच पर पहुंचे थे.प्रत्येक खेल डिजिटल घड़ियों के माध्यम से समयबद्ध रूप में संपन्न हो रहा है।तकनीकी टीम द्वारा खिलाड़ियों की हर चाल पर सूक्ष्म निगरानी की जा रही है, जिससे निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित हो रही है। टूर्नामेंट डायरेक्टर करण जायसवाल ने कहा की यह आयोजन केवल प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि हजारीबाग को राष्ट्रीय शतरंज मानचित्र पर स्थापित करने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण प्रयास है। हम प्रत्येक खिलाड़ी और अभिभावक के अनुभव को यादगार बनाना चाहते हैं। संघ सचिव मनमीत अकेला ने कहा की हमारा लक्ष्य है कि हजारीबाग शतरंज का एक स्थायी और सशक्त केंद्र बने। देशभर से आई खिलाड़ियों की भागीदारी ने हमारे प्रयासों को ऊर्जा दी है। गुरुवार को दोपहर 3:00 बजे समापन समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विजेताओं को मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र और नगद राशि से सम्मानित किया जाएगा।
साथ ही, सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। इस आयोजन को सफल बनाने में सह सचिव बृजेश कुमार, कोषाध्यक्ष राजन साहा, आलोक कुमार, शिवांगी कुमारी, रितु कुमारी सहित पूरी आयोजन टीम की भूमिका सराहनीय रही है।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे