टंडवा के किच्टो में अवैध बालू भंडारण का भंडाफोड़, तीन हाइवा और जेसीबी जब्त
टंडवा, चतरा: पिपरवार थाना क्षेत्र के किच्टो गांव में अवैध रूप से भंडारित बालू पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। डीएसपी के नेतृत्व में गठित छापेमारी दल ने बीती रात छापा मारते हुए बालू से लदे तीन हाइवा ट्रक और एक जेसीबी मशीन को जब्त किया।इस संबंध में पिपरवार थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। छापेमारी दल में अनुमंडल पदाधिकारी (सीओ) विजय दास, टंडवा इंस्पेक्टर उमेश राम और पिपरवार थाना प्रभारी प्रमुख रूप से शामिल थे।प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है। अधिकारियों का कहना है कि अवैध खनन और बालू के भंडारण पर आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे