जीएसटी घोटाला ईडी ने 60 लाख रुपये जब्त किए, 800 करोड़ की धोखाधड़ी का खुलासा, चार आरोपी हिरासत में
रांची/कोलकाता/जमशेदपुर: वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से जुड़े एक बड़े घोटाले की जांच में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की है। जांच के दौरान ईडी ने दस फर्जी कंपनियों के खातों से 60 लाख रुपये जब्त किए हैं। यह राशि बोगस कंपनियों के खातों में जमा थी, जिसका इस्तेमाल धोखाधड़ी में किया जा रहा था।ईडी की जांच में अब तक 800 करोड़ रुपये की टैक्स धोखाधड़ी उजागर हो चुकी है। मामले में चार प्रमुख आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। इनमें मुख्य अभियुक्त शिव कुमार देवड़ा, मोहित देवड़ा, अमित गुप्ता और अमित अग्रवाल उर्फ विक्की भालोटिया शामिल हैं।ईडी ने 8 मई को रांची, कोलकाता और जमशेदपुर में एक साथ छापेमारी की थी, जिसमें अहम दस्तावेज बरामद हुए। इन्हीं के आधार पर गिरफ़्तारियाँ हुईं और पूछताछ की जा रही है। जांच में खुलासा हुआ है कि कोलकाता निवासी शिव कुमार देवड़ा पूरे फर्जीवाड़े का मास्टरमाइंड है। वह अपने तीन सहयोगियों के साथ मिलकर फर्जी कंपनियों के नाम पर फर्जी जीएसटी पंजीकरण कर रहा था और गलत इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) का लाभ उठा रहा था।अब तक की जांच में सामने आया है कि गिरोह ने करीब 14,325 करोड़ रुपये के जाली चालान बनाए हैं। यह मामला जीएसटी प्रणाली के तहत अब तक की सबसे बड़ी धोखाधड़ी में से एक माना जा रहा है।ईडी अधिकारियों के अनुसार, शिव कुमार देवड़ा से गहन पूछताछ जारी है और जल्द ही मामले से जुड़े अन्य सहयोगियों की गिरफ्तारी भी हो सकती है।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे