जामताड़ा हाईवे पर मिली सड़ी-गली लाश, पहचान में जुटी पुलिस
जामताड़ा :-हाईवे 419 पर गोरायनाला और ढेकीपाड़ा के बीच आज एक सड़ी-गली अज्ञात लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। लाश हाईवे किनारे एक गड्ढे में पड़ी हुई थी। बुधवार देर रात बिजली के खंभे में काम कर रहे कर्मियों ने शव देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को बरामद कर लिया है। शव की हालत काफी खराब है, जिससे उसकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ताकि मौत के कारणों का पता लगाया जा सके।पुलिस आसपास के इलाकों में पूछताछ कर रही है। थाना प्रभारी विवेकानंद दूबे ने बताया कि, “हम मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं। हमने आसपास के इलाकों में पूछताछ की है और मृतक की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं। हमें अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है।” इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से जल्द से जल्द मृतक की पहचान करने और मामले का खुलासा करने की मांग की है।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे