छड़वा मोहर्रम मेले में शामिल हुए पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी मुन्ना सिंह, अखाड़ों के धारियों को किया गया सम्मानित
राष्ट्रीय समाचार डेस्क:-हजारीबाग की ऐतिहासिक भूमि पर मोहर्रम की दसवीं तारीख को आयोजित छड़वा मोहर्रम मेला एक बार फिर सामाजिक सौहार्द, गंगा-जमुनी तहज़ीब और परंपरा का प्रतीक बनकर सामने आया।इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी एवं नगर निगम प्रभारी मुन्ना सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए। आयोजन स्थल पर पहुँचने पर छड़वा मोहर्रम कमिटी द्वारा उन्हें पारंपरिक अंगवस्त्र और पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया।मुन्ना सिंह ने आयोजन समिति का आभार व्यक्त करते हुए कहा“यह मेला केवल धार्मिक नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना, सांस्कृतिक साझेदारी और मानवता का उत्सव है। ऐसे आयोजन हमें जोड़ते हैं और एक बेहतर समाज की दिशा में प्रेरित करते हैं।”
अखाड़ों के धारियों को किया गया सम्मानित
मेले की विशेष उपलब्धियों में एक यह रही कि मुन्ना सिंह ने विभिन्न अखाड़ों के धारियों को उनके साहस, अनुशासन और प्रदर्शन के लिए स्मृति-चिह्न देकर सम्मानित किया।उन्होंने कहा“ये धारी हमारे सांस्कृतिक जीवन के वाहक हैं। ये परंपरा, अनुशासन और बहादुरी के प्रतीक हैं — उन्हें सम्मानित करना समाज की जिम्मेदारी है।”
श्रद्धा, समरसता और उत्सव का संगम
मेले में ताजियों की शोभायात्रा, मातमी धुन, और अखाड़ों के हैरतअंगेज़ करतबों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। हजारीबाग शहर और आसपास के गांवों से भारी संख्या में श्रद्धालु मेले में पहुंचे।छड़वा मोहर्रम मेला वर्षों से हजारीबाग की सांझा सांस्कृतिक चेतना का जीवंत उदाहरण बना हुआ है, जो हर साल सामाजिक एकता और सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश देता है।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे