सड़क पर गिरा पेड़, स्कूली बच्चों की जान बची
चौपारण-चतरा रोड पर दादपुर के पास हादसा टला, प्रशासन की तत्परता से बहाल हुआ यातायात
चौपारण:-चौपारण-चतरा मुख्य मार्ग पर स्थित दादपुर में मंगलवार सुबह उस समय अफरातफरी मच गई जब एक विशाल पेड़ अचानक सड़क पर गिर पड़ा। संयोगवश उसी समय वहां से गुजर रहे स्कूली बच्चे बाल-बाल बच गए, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई।घटना की सूचना मिलते ही चौपारण थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश तत्काल मौके पर पहुंचे और जेसीबी मंगवाकर पेड़ को हटवाया। कुछ ही समय में यातायात पूरी तरह से बहाल कर दिया गया।वन विभाग के वनपाल पंकज कुमार भी अपनी टीम के साथ मौजूद रहे और स्थिति की निगरानी की। प्रशासन की तत्परता और समन्वित कार्यवाही से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे