चेस का दावा, जीत की ओर बढ़ता हर कदम
कार्यक्रम स्थल बना खेल का महाकुंभ।
छठे राउंड में मामा-भांजे की टक्कर ने बढ़ाया रोमांच
हजारीबाग को राष्ट्रीय शतरंज मानचित्र पर लाने का प्रयास: करण जायसवाल
देशभर के खिलाड़ियों की प्रशंसा ने बढ़ाया उत्साह: मनमीत अकेला
हज़ारीबाग:-हजारीबाग के खेल इतिहास में एक नया स्वर्णिम अध्याय जुड़ गया है। हजारीबाग डिस्ट्रिक्ट चेस एसोसिएशन के तत्वावधान में, ऑल इंडिया चेस फेडरेशन एवं ऑल झारखंड चेस एसोसिएशन की मान्यता प्राप्त तृतीय एचडीसीए ऑल इंडिया ओपन फाइड रेटिंग चेस टूर्नामेंट 2025 का शुभारंभ रविवार, 11 मई को शंकरपुर स्थित एंजेल हाई स्कूल परिसर में हुआ। उद्घाटन समारोह गरिमामयी वातावरण में सम्पन्न हुआ जिसमें देशभर से आए खिलाड़ियों, अभिभावकों और खेलप्रेमियों की उपस्थिति ने आयोजन को एक प्रेरणास्रोत बना दिया।
600 से अधिक प्रतिभागी, 6 राज्यों की भागीदारी
प्रतियोगिता में झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, ओडिशा और दिल्ली समेत विभिन्न राज्यों से 600 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। नवोदित खिलाड़ियों से लेकर अनुभवी इंटरनेशनल रेटेड खिलाड़ी तक इस टूर्नामेंट का हिस्सा बने हैं।
तीसरे दिन का रोमांच: मामा-भांजा आमने-सामने।
मंगलवार को टूर्नामेंट के तीसरे दिन मुकाबले रोचक मोड़ पर पहुंचे। टेबल नंबर 1 पर अभिषेक दास और उनके भांजे आदित्य मित्र के बीच हुए मैच ने दर्शकों का ध्यान खींचा। खेल कौशल और भावनात्मक जुड़ाव से भरपूर यह मुकाबला अद्वितीय रहा।टेबल नंबर 2 पर कमल किशोर देवनाथ बनाम कुमार गौरव तथा टेबल नंबर 3 पर रूपम मुखर्जी बनाम आरतियां पाल के बीच संघर्ष चल रहा था।
सभी खिलाड़ी 5-5 अंकों के साथ बराबरी पर हैं, जिससे प्रतियोगिता और भी प्रतिस्पर्धात्मक हो गई है।
टेक्नोलॉजी और अनुशासन की मिसाल
खेल स्थल पर सभी मुकाबले डिजिटल घड़ियों से संचालित हो रहे हैं। तकनीकी टीम हर चाल पर बारीकी से नजर रख रही है, जिससे पारदर्शिता और अनुशासन बना हुआ है। खिलाड़ियों की एकाग्रता और समर्पण आयोजन की गरिमा को और बढ़ा रहे हैं।टूर्नामेंट डायरेक्टर करण जायसवाल आयोजन के हर पहलू की व्यक्तिगत मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं, बल्कि हजारीबाग को राष्ट्रीय शतरंज मानचित्र पर लाने की दिशा में ठोस प्रयास है। हमारा उद्देश्य हर खिलाड़ी को राष्ट्रीय स्तर की सुविधा और अनुभव देना है।”संघ सचिव मनमीत अकेला ने कहा, “देशभर के खिलाड़ियों की भागीदारी और प्रशंसा हमारे लिए प्रेरणादायक है। हमारा सपना है कि आने वाले वर्षों में हजारीबाग को अंतरराष्ट्रीय चेस सर्किट में एक मजबूत स्थान मिले।”इस आयोजन की सफलता में संघ के सह सचिव बृजेश कुमार, कोषाध्यक्ष राजन साहा, आलोक कुमार, शिवांगी कुमारी, रितु कुमारी सहित कई कार्यकर्ताओं की भूमिका सराहनीय रही।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे