Breaking news
घाघरा डैम में दर्दनाक हादसा – ‘मैया योजना’ के प्रचार में लगे दो युवकों की मौत
हज़ारीबाग:-केरेडारी प्रखंड के घाघरा डैम से एक गंभीर और दुखद घटना सामने आई है।
झारखंड सरकार की ‘मैया योजना’ के प्रचार-प्रसार के लिए क्षेत्र में आए दो युवक डैम के ऊपरी हिस्से से नीचे गिर गए, जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।
मृतकों की पहचान विशाल कुमार राम, उम्र 22 वर्ष, निवासी – कटकमदाग एवं आशीष कुमार पासवान, उम्र 26 वर्ष, निवासी – चान्हो के रूप में कई गयी है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, दोनों युवक प्रचार वाहन के साथ डैम क्षेत्र में आए थे। हादसा कैसे हुआ, इसकी जांच प्रशासन द्वारा की जा रही है।मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंच चुकी है, और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
इस हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक और स्तब्धता का माहौल है। परिजनों को सूचना दे दी गई है और सरकारी स्तर पर हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया जा रहा है।
यह हादसा ना सिर्फ दर्दनाक है, बल्कि यह सवाल भी खड़े करता है कि ऐसे संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा के इंतज़ाम क्यों नहीं थे…?
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे