गोंदावार गांव में भू-माफियाओं का आतंक, पीढ़ियों से बसे आदिवासी जमीन से बेदखल करने की कोशिश
चुरचू:-हजारीबाग जिले के चुरचू प्रखंड अंतर्गत आदिवासी बहुल गांव गोंदावार में भू-माफियाओं का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। गांव के खाता संख्या 3, प्लॉट संख्या 251, 252 और 485, कुल 12 एकड़ 31 डिसमिल जमीन को लेकर विवाद गहराता जा रहा है।ग्रामीणों का आरोप है कि यह ज़मीन उनके पूर्वजों के समय से आबाद है और वे तीन-चार पीढ़ियों से इस जमीन पर रहकर खेती करते आ रहे हैं, लेकिन अब भू-माफिया दलालों द्वारा जबरन कब्जा करने की कोशिश की जा रही है।गांव के लोगों का कहना है, सरकार आदिवासियों के नाम पर योजनाएं चलाने का दावा करती है, लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि असली भूमिपुत्रों को उनकी पुश्तैनी जमीन से ही बेदखल किया जा रहा है। प्रशासन से शिकायत के बाद भी अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।जब इस विषय में अंचलाधिकारी चुरचू, श्री राजमोहन तुरी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अभी तक उन्हें इस मामले की कोई लिखित या मौखिक शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। शिकायत मिलने पर वे निश्चित रूप से कानूनी कार्रवाई करेंगे।इस प्रदर्शन में शामिल निम्न ग्रामीणों शिवलाल मरांडी, जेवियर मरांडी, मोतीलाल हंसदा, मार्कुस मरांडी, मनसो मुर्मू, अनमोल मुर्मू, सुबोध हेम्ब्रोम, रूपलाल हेम्ब्रोम, वीरान मरांडी, सुनील किस्कू, सहदेव मुर्मू, लखीराम हेम्ब्रोम, रीतलाल हेम्ब्रोम सहित कई ग्रामीण थे।ग्रामीणों ने प्रशासन से त्वरित हस्तक्षेप और न्याय की मांग की है।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे