गुप्त सूचना पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार
हजारीबाग:-हज़ारीबाग पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि 05 अप्रैल 2025 को करीब 1:45 बजे एक व्यक्ति अवैध रूप से गांजा लेकर रोला से चानो की ओर काले रंग की बिना नंबर प्लेट की स्कूटी से जा रहा है। सूचना के सत्यापन एवं कार्रवाई हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर हजारीबाग के नेतृत्व में एनएच-33 चानो ओवरब्रिज के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक संदिग्ध स्कूटी सवार पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस की टीम ने तत्परता दिखाते हुए स्कूटी सवार को पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम रंजीत कुमार (उम्र 32 वर्ष), पिता महेन्द्र प्रसाद, निवासी रोला, थाना मुफ्फसिल, जिला हजारीबाग बताया।पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ करने पर रंजीत कुमार ने स्वीकार किया कि स्कूटी की डिक्की में पीले रंग के प्लास्टिक में गांजा रखा है। स्कूटी की तलाशी लेने पर डिक्की से 2 किलो गांजा बरामद हुआ। साथ ही Virgo कम्पनी का इलेक्ट्रॉनिक कांपैक्ट स्केल, गटर रबर, प्लास्टिक का छोटा पैकेट, स्टेपलर, स्टेपलर पिन एवं एक Oppo कंपनी का मोबाइल फोन भी जब्त किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह उक्त गांजा को आस-पास के इलाके में अधिक मुनाफा कमाने के उद्देश्य से बेचने जा रहा था। इस संबंध में मुफ्फसिल थाना कांड संख्या-55/25, दिनांक-05.04.2025, धारा 20 (b)(ii)(B)/29 NDPS Act के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।इस छापामारी दल में शामिल अधिकारी अमित आनंद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर हजारीबाग,कुणाल किशोर थाना प्रभारी मुफ्फसिल थाना,मनोज कुमार सहायक अवर निरीक्षक एवं सशस्त्र बल एवं थाना रिजर्व गार्ड के अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।पुलिस ने बताया कि कांड में संलिप्त अन्य लोगों की तलाश में लगातार छापामारी की जा रही है।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे