गिरिडीह कांग्रेस ने ग्रामीण मजबूती के लिए प्रखंड व मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति की
गिरिडीह:-सोमवार को कांग्रेस पार्टी की ओर से गिरिडीह जिला संगठन सृजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला प्रभारी जेपी पटेल, जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह, और कार्यकारी जिलाध्यक्ष सतीश केडिया की उपस्थिति में प्रखंड और मंडल अध्यक्षों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए।कार्यक्रम में बोलते हुए प्रभारी जेपी पटेल ने कहा कि “प्रखंड स्तर की कमेटी किसी भी राजनीतिक दल की नींव होती है। कांग्रेस पार्टी की प्राथमिकता है कि वह ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी पकड़ को मजबूत करे।”इस उद्देश्य से मंडल और प्रखंड अध्यक्षों की नियुक्ति की जा रही है ताकि जमीनी स्तर पर संगठन की सक्रियता बढ़े और आम जनता से सीधा संवाद हो सके।कार्यक्रम में प्रदेश सचिव ऋषिकेश मिश्रा, अमित सिन्हा, पुरुषोत्तम चौधरी, नागेश्वर मंडल, निरंजन राय, रणधीर चौधरी, मोतीलाल पांडेय, अशोक निराला समेत कई अन्य कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।इस पहल को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा गया, जो आगामी चुनावों को लेकर कांग्रेस संगठन की तैयारी की ओर इशारा करता है।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे