गिद्धौर में 2.225 किलो अवैध अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार, चतरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई
अफीम तस्करी नेटवर्क पर पुलिस का शिकंजा, खुंटी से सप्लाई कर रहा था तस्कर
गिधौर:-चतरा जिले की पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक चतरा को गुप्त सूचना मिली थी कि गिद्धौर थाना क्षेत्र के ग्राम बारीयातु के पास, चतरा-हजारीबाग मुख्य मार्ग पर एक व्यक्ति अवैध अफीम की खरीद-बिक्री की फिराक में है। इस सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अनु०पु०पदा० सिमरिया श्री शुभम कुमार खण्डेवाल के नेतृत्व में छापेमारी की गई।छापेमारी के दौरान ग्राम बारीयातु के आगे सड़क किनारे एक संदिग्ध को पकड़ा गया, जिसके पास से 2.225 किलोग्राम अवैध अफीम, एक मोबाइल फोन और एक पीठू बैग बरामद किया गया। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह झारखंड के खुंटी जिला से अफीम लाकर गिद्धौर क्षेत्र में सप्लाई करने वाला था।इस मामले में गिद्धौर थाना कांड संख्या- 45/25, दिनांक 17.06.2025 के तहत NDPS एक्ट की धारा 18(b)/22(c)/27(a)/28/29 के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं अन्य तस्करों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सुखराम हस्सा पूर्ती, उम्र लगभग 22 वर्ष,पिता – बाली हस्सा पूर्ती,ग्राम – केवरा, पोस्ट – सर्वदा,थाना – मुरहु, जिला – खुंटी के रूप में की गई है।इस छापामारी दल में शामिल शुभम कुमार खण्डेवाल अनु. पु. पदा. सिमरिया,सनोस चौधरी पुलिस निरीक्षक,कुमार गौतम थाना प्रभारी गिद्धौर,सोनी खलखो सहायक अवर निरीक्षक एवं सशस्त्र बल व चौकीदार, गिद्धौर थाना के थे।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे