आशीष यादव की रिपोर्ट
गिद्धौर में सरकारी निर्माण कार्य में अवैध बालू का उपयोग, प्रशासन पर सवाल…..
गिधौर,चतरा:-गिद्धौर प्रखंड के दुवारी पंचायत अंतर्गत पुरबिया में चल रहे पुल निर्माण कार्य में अवैध बालू के उपयोग का मामला सामने आया है। जय मां अंबे इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किए जा रहे इस निर्माण कार्य में खुलेआम अवैध बालू का भंडारण और उपयोग किया जा रहा है, जिससे सरकारी राजस्व को लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है।
स्थानीय लोगों का आक्रोश:-
स्थानीय लोगों ने इस मामले पर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि जहां एक ओर ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास और अबुआ आवास के निर्माण के लिए बालू नहीं मिल रहा है, वहीं दूसरी ओर सरकारी निर्माण कार्य में खुलेआम अवैध बालू का उपयोग किया जा रहा है।
प्रशासन की भूमिका पर सवाल:-
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि जानकारी होने के बावजूद संबंधित विभाग और अधिकारी इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं। उन्होंने उपायुक्त से इस मामले की जांच कराने और ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही, उन्होंने अबुआ आवास,प्रधानमंत्री आवास निर्माण के लिए ग्रामीणों को बालू उपलब्ध कराने की भी मांग की है।
मामले की जांच की मांग:
ग्रामीणों ने उपायुक्त से इस मामले की तत्काल जांच कराने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर प्रशासन ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की, तो वे आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे