गिद्धौर थाना क्षेत्र में अफीम तस्करी का बड़ा खुलासा, रांची तक फैला था नेटवर्क
गिद्धौर (चतरा):-पुलिस अधीक्षक चतरा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर गिद्धौर थाना क्षेत्र अंतर्गत सियारी जंगल के पास अफीम तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। सूचना के अनुसार, अफीम तस्करों का एक बड़ा गिरोह अवैध अफीम की खरीद-बिक्री की योजना बना रहा था। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिमरिया श्री शुभम कुमार खंडेलवाल (भा.पु.से.) के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया।छापेमारी के दौरान एक व्यक्ति को अवैध अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने गिद्धौर क्षेत्र में सक्रिय एक बड़े तस्कर गिरोह के बारे में जानकारी दी, जिसके आधार पर छापेमारी अभियान को और तेज किया गया। जांच के क्रम में रांची से भी अवैध अफीम की बरामदगी की गई, जिससे तस्करों के नेटवर्क का विस्तार स्पष्ट हुआ।इस संबंध में गिद्धौर थाना कांड संख्या 31/2025, दिनांक 06.05.2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 111(2)(b) BNS एवं एनडीपीएस एक्ट की धारा 18(b), 22(c), 27(a), 28 एवं 29 के तहत मामला दर्ज किया गया है।अब तक कुल तीन अफीम तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। ताजा कार्रवाई में किशोर दांगी, पिता त्रिभुवन दांगी, ग्राम ठाकुरबारी टोला, गिद्धौर, जिला चतरा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
शामिल पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मीः
- श्री शुभम कुमार खंडेलवाल (भा.पु.से.), अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सिमरिया
- श्री अमित कुमार गुप्ता, थाना प्रभारी, गिद्धौर
- पुलिस अवर निरीक्षक अशोक कुमार पाण्डेय, गिद्धौर थाना
- गिद्धौर थाना रिज़र्व गार्ड
पुलिस का कहना है कि अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान जारी है। तस्करी के इस जाल को पूरी तरह से ध्वस्त करने की दिशा में कार्रवाई लगातार जारी है।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे