गिद्धौर के युवक की गुमशुदगी—परिजन परेशान, प्रशासन से मदद की गुहार।
चतरा:-गिद्धौर प्रखंड के अंतर्गत दुवारी गांव निवासी रवि कुमार यादव, उम्र 18 वर्ष, बीते 8 अप्रैल 2025 की रात से लापता हैं। रवि इलाज के सिलसिले में हजारीबाग से कोडरमा जाने के लिए निकले थे, लेकिन इसके बाद से उनका कुछ पता नहीं चल सका है।परिजनों के अनुसार, रवि बीते कुछ महीनों से पैर की नसों में तेज़ दर्द से पीड़ित थे और कोडरमा में चिकित्सीय परामर्श के लिए यात्रा कर रहे थे। शाम लगभग 7 से 8 बजे के बीच, वह हजारीबाग से ट्रेन पकड़ने के लिए निकले। आखिरी बार उन्होंने परिजनों को कोडरमा के लिए रवाना होने की जानकारी दी थी। इसके बाद से उनका मोबाइल नंबर 9234873102 लगातार बंद है और उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है।
हुलिया व पहचान युवक की
रवि का रंग गोरा है, कद लगभग 5 फीट 8 इंच, शरीर पतला-दुबला है। गुमशुदगी के वक्त वह बब्लू पैंट और ब्लू जूते पहने हुए थे।परिजनों ने स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस से अपील की है कि उनके पुत्र की जल्द से जल्द तलाश की जाए। अगर किसी भी सज्जन को रवि कुमार यादव के संबंध में कोई जानकारी हो, तो कृपया तुरंत संपर्क करें:
संपर्क करें:-
बासुदेव यादव – 9661799859
पता: ग्राम+पोस्ट – द्वारी, थाना – गिद्धौर, जिला – चतरा
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे