खुदरा शराब दुकानों में अधिक मूल्य वसूली पर उत्पाद विभाग सख्त
अवैध वसूली की सूचना देने के लिए जारी किए गए संपर्क नंबर
हजारीबाग:-जिले में संचालित कुल 67 खुदरा उत्पाद दुकानों में मदिरा की बिक्री निर्धारित मूल्य पर सुनिश्चित करने के लिए उत्पाद विभाग द्वारा कड़ी निगरानी की जा रही है। इनमें विदेशी शराब की 11, देशी शराब की 06 तथा कम्पोजिट शराब की 50 दुकानें शामिल हैं।हाल के निरीक्षणों में यह पाया गया है कि कुछ दुकानदार निर्धारित मूल्य से अधिक राशि वसूल रहे हैं। इसे रोकने के लिए उत्पाद विभाग हजारीबाग ने चार अधिकारियों के संपर्क नंबर जारी किए हैं, जिन पर आम जनता सीधे शिकायत कर सकती है।सहायक आयुक्त उत्पाद श्री शिव कुमार साहू ने बताया कि राजस्व हित व जनसुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, अवैध शराब निर्माण व अधिक वसूली पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि वे किसी भी तरह की अवैध गतिविधि की सूचना विभाग को दें। शिकायतकर्ता का नाम पूर्णतः गोपनीय रखा जाएगा।
शिकायत करने हेतु सम्पर्क नंबर:-
1. श्री शिव कुमार साहु, सहायक आयुक्त उत्पाद – ☎ 8292321719
2. श्री भुवनेश्वर नायक, अवर निरीक्षक उत्पाद – ☎ 7903995107
3. श्री सुमितेश कुमार, अवर निरीक्षक उत्पाद – ☎ 8210837784
4. श्री कृष्णा कुमार प्रजापति, अवर निरीक्षक उत्पाद – ☎ 9608208777
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे