क्रिकेट खेलते वक्त चोटिल हुए सांसद मनीष जायसवाल, नाक में आई गंभीर चोट – मेडिकल कॉलेज में कराया प्राथमिक उपचार
हजारीबाग:-रविवार को कटकमदाग के पसई मैदान में आयोजित आनंद क्रिकेट टूर्नामेंट-2025 के फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए हजारीबाग लोकसभा सांसद मनीष जायसवाल को क्रिकेट खेलते समय एक दुर्घटनावश चोट लग गई। बल्लेबाजी के दौरान बॉल सीधे उनके चेहरे पर लगी, जिससे नाक से रक्तस्राव शुरू हो गया।
तत्काल पहुंचाए गए मेडिकल कॉलेज अस्पताल
घटना के बाद तत्काल सांसद को हजारीबाग स्थित शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, जहां ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक कुमार की देखरेख में नाक की नोज़ल पैकिंग कर प्राथमिक उपचार किया गया। डॉक्टरों ने बताया कि चोट ज्यादा गंभीर नहीं है और रक्तस्राव को समय पर नियंत्रित कर लिया गया।
सांसद ने खुद दी जानकारी – कहा, मैं पूरी तरह स्वस्थ हूं
इलाज के बाद सांसद मनीष जायसवाल ने स्वयं सोशल मीडिया पर पोस्ट कर क्षेत्रवासियों को अपनी स्थिति की जानकारी दी। उन्होंने लिखा मैं पूरी तरह स्वस्थ हूं। डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया है और अब मैं रामगढ़ में अगले कार्यक्रम के लिए रवाना हो रहा हूं।
इलाज के दौरान साथ रहे कई सहयोगी
मेडिकल कॉलेज में सांसद के साथ उनके मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी, पूर्व विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार साहू, पूर्व प्रमुख अशोक यादव सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
लोगों ने की सांसद के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना
घटना की खबर फैलते ही सांसद के शुभचिंतकों और समर्थकों में चिंता की लहर दौड़ गई। हालांकि उनके स्वस्थ होने की खबर से सभी ने राहत की सांस ली और ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे