कोनार नदी पर बना ‘अवैध रास्ता’ प्रशासन ने किया ध्वस्त, भूमाफियाओं पर कार्रवाई के संकेत
कटकमदाग:- द्वारा सार्वजनिक जमीन पर अवैध कब्जे की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और आज कटकमदाग अंचल क्षेत्र के सिरसी मौजा में अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोजर चला। अंचलाधिकारी विजय कुमार महतो के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार, देंगुरा मौजा के गैर मजरूआ खाता संख्या 264 की भूमि पर अतिक्रमण कर भू-माफियाओं द्वारा समतलीकरण किया जा रहा था। आरोप है कि रास्ता निकालने के लिए कोनार नदी को पाटकर रास्ता बनाया गया, साथ ही उक्त भूमि पर झंडा गाड़कर कब्जा करने का प्रयास भी किया गया।
प्रशासन ने किया अतिक्रमण मुक्त
वरीय अधिकारियों के निर्देश पर कटकमदाग अंचलाधिकारी विजय कुमार महतो ने पुलिस बल और संबंधित विभागीय टीम के साथ मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण हटवाया। कोनार नदी के ऊपर अवैध रूप से बनाया गया रास्ता बुलडोजर चलाकर पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया।इस कार्रवाई के बाद मीडिया से बातचीत में अंचलाधिकारी विजय कुमार महतो ने कहा की सूचना मिलते ही हमने संबंधित थाना पुलिस और अन्य अधिकारियों के साथ स्थल का निरीक्षण किया। अवैध अतिक्रमण को हटाया गया है। सार्वजनिक भूमि पर कब्जा करने वालों पर विधिसम्मत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जांच के बाद दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
क्या है मामला….
- भू-माफिया गैर मजरूआ जमीन पर कब्जा कर बेचने की तैयारी में थे
- नदी को पाटकर रास्ता बनाया गया था
- प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर अतिक्रमण हटाया
- आगामी दिनों में कानूनी कार्रवाई की तैयारी
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे