ओड़िशा से लूटे गए विस्फोटक झारखंड में मिले, सारंडा जंगल में मिला बारूद का जखीरा।
सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी, नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम।
चाईबासा/सरायकेला:-झारखंड के नक्सल प्रभावित सारंडा जंगल में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। ओड़िशा के केबलांग थाना क्षेत्र स्थित बांको पत्थर खदान से नक्सलियों द्वारा लूटे गए विस्फोटकों का बड़ा जखीरा झारखंड के सारंडा जंगल में बरामद किया गया है।जानकारी के अनुसार, 27 मई को नक्सलियों ने बांको खदान की ओर ले जाए जा रहे 200 पैकेट विस्फोटक लूट लिए थे। इस लूट ने ओड़िशा पुलिस को सकते में डाल दिया था और इसकी तुलना वर्ष 2009 में हुई एक बड़ी नक्सली वारदात से की गई थी।
अब इस लूट के महज कुछ ही दिनों बाद झारखंड पुलिस, कोबरा बटालियन और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने सारंडा के तिरिलपोशी इलाके में इन विस्फोटकों को बरामद कर लिया है। बताया गया है कि नक्सलियों ने इन्हें मिट्टी में गाड़ कर छिपा दिया था।राउरकेला एसपी नितेश वाधवानी ने बरामदगी की पुष्टि करते हुए बताया कि यह दूसरी बड़ी सफलता है। इससे पहले 30 मई को भी इसी क्षेत्र से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए गए थे।इस ऑपरेशन से न सिर्फ एक बड़ी नक्सली साजिश को नाकाम किया गया है, बल्कि सुरक्षा बलों ने एक बार फिर साबित किया है कि नक्सली गतिविधियों पर उनकी सख्त निगरानी बनी हुई है। हालांकि, सूत्रों के अनुसार सारंडा के जंगल में ऑपरेशन अभी जारी है, और निकट भविष्य
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे