उपायुक्त हजारीबाग के नाम से बना फर्जी फेसबुक अकाउंट, साइबर ठगी का मामला सामने आया
डीसी नैंसी सहाय ने की अपील – सतर्क रहें, किसी भी संदिग्ध प्रोफाइल से न करें संवाद
हजारीबाग:- झारखंड में साइबर अपराधियों की सक्रियता का एक और खतरनाक उदाहरण सामने आया है। हजारीबाग उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय के नाम, फोटो और पदनाम का दुरुपयोग करते हुए फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर लोगों से पैसे की ठगी करने की कोशिश की गई है।इस फर्जी प्रोफाइल से लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी गई और फिर मैसेंजर के ज़रिए पैसे मांगे गए, जो किसी भी आम नागरिक को भ्रमित कर सकता है।
क्या है पूरा मामला?
साइबर अपराधियों ने उपायुक्त का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर उनका आधिकारिक फोटो इस्तेमाल किया।नकली प्रोफाइल से लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट और चैट के माध्यम से संपर्क किया गया।ठगों ने विभिन्न बहानों जैसे आपात स्थिति या सामाजिक मदद के नाम पर पैसे की मांग की।
उपायुक्त ने की अपील:
उपायुक्त नैंसी सहाय ने जनता, अधिकारियों, शुभचिंतकों और मीडिया से अपील करते हुए कहा:
- “कोई भी फर्जी प्रोफाइल पर प्रतिक्रिया न दें। यदि किसी को मेरी ओर से फ्रेंड रिक्वेस्ट या मैसेज मिले तो उसकी पुष्टि करें, रिपोर्ट करें और तुरंत ब्लॉक कर दें।”
- अधिकारिक फेसबुक लिंक:
facebook.com/share/16VDtkkdTR
जिला प्रशासन की चेतावनी:
- सतर्क रहें: किसी भी अधिकारी के नाम से आई रिक्वेस्ट या मैसेज को आंख मूंदकर स्वीकार न करें।
- जांच करें: हर संदिग्ध प्रोफाइल को चेक करें, ज़रूरत पड़े तो संबंधित अधिकारी से सीधा संपर्क करें।
- रिपोर्ट करें: ऐसे मामलों की जानकारी तुरंत फेसबुक को रिपोर्ट करें और साइबर सेल/पुलिस को सूचित करें।
कानूनी कार्रवाई जारी:
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह गंभीर साइबर अपराध है और दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कई मामलों में एफआईआर दर्ज कर साइबर सेल जांच कर रही है।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे