इचाक में ड्रग्स बेचने आए युवक को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ा, जमकर की धुनाई
इचाक,हजारीबाग:-हजारीबाग जिले के इचाक प्रखंड स्थित सुसारी पोखर पारसी के पास मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब ग्रामीणों ने एक युवक को नशा बेचते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।स्थानीय लोगों के अनुसार, उक्त युवक की गतिविधियाँ पहले से ही संदेह के घेरे में थीं। जैसे ही उसने गांव में नशे का सामान बेचने की कोशिश की, सतर्क ग्रामीणों ने उसे मौके पर धर-दबोचा और जमकर धुनाई कर दी।सूत्रों की मानें तो युवक हजारीबाग शहर का निवासी है और नशे के अवैध कारोबार से जुड़ा हुआ हो सकता है।घटना की सूचना मिलते ही इचाक थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।ग्रामीणों की सजगता और सामाजिक चेतना ने एक बार फिर यह साबित किया है कि नशा मुक्ति की दिशा में जनता की भागीदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है।फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि युवक के पीछे कोई गिरोह या नेटवर्क सक्रिय है या नहीं।
रूपेश कुमार दास की रिपोर्ट
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे