इंदौर हत्याकांड: हनीमून के बहाने रचा कत्ल का खौफनाक खेल — पत्नी सोनम निकली मास्टरमाइंड
इंदौर/शिलांग:नवविवाहित जोड़े के हनीमून ने तब खौफनाक मोड़ ले लिया जब पति की हत्या और पत्नी की गुमशुदगी की खबर ने पूरे देश को चौंका दिया। अब इस हाई-प्रोफाइल हत्याकांड में एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है—इस पूरी साजिश की मास्टरमाइंड खुद पत्नी सोनम निकली, जिसने हनीमून को ही कत्ल का मंच बना डाला।
गाजीपुर में ढाबे से पकड़ी गई सोनम, पुलिस के सामने किया सरेंडर
राजा रघुवंशी और सोनम की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी। 20 मई को दोनों हनीमून मनाने मेघालय रवाना हुए। कुछ दिन बाद राजा की लाश मेघालय में मिली और सोनम लापता हो गई। अब उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के एक ढाबे से सोनम पकड़ी गई, जहां उसने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया।सोनम के साथ तीन अन्य आरोपी भी गिरफ्तार हुए हैं, जिनमें से दो इंदौर से और एक गाजीपुर से पकड़ा गया। एक आरोपी अभी भी फरार है।मेघालय के पुलिस महानिदेशक आई. नोंगरांग ने बताया कि सोनम ने ही पति की हत्या की साजिश रची थी। उसने बाहर से शूटर बुलाए और पूरे हनीमून ट्रिप को हत्या का जाल बना दिया।मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने भी सोशल मीडिया पर कहा,मेघालय पुलिस ने सात दिनों में तीन आरोपियों को पकड़ कर सराहनीय काम किया है।
प्रेम विवाह या सुनियोजित साजिश?
पुलिस के मुताबिक, यह मामला अब प्रेम विवाह कम, योजनाबद्ध मर्डर ज़्यादा लग रहा है। सोनम ने पहले विश्वास जीतकर शादी की और फिर पूरी ट्रिप को ‘मर्डर मिशन’ बना दिया। राजा की हत्या के लिए पेशेवर अपराधियों को हायर किया गया था।एसआईटी इस केस की गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही कुछ और गिरफ्तारियां भी संभव हैं।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे