इंटक नेता विजय सिंह को जान से मारने की धमकी, चार दिन बाद भी खाली हाथ पुलिस – कटकमदाग थाना पर उठे गंभीर सवाल
थाना प्रभारी कर रहे हैं बड़ी अनहोनी का इंतजार: विजय सिंह
हजारीबाग:-इंटक संगठन के सचिव विजय सिंह और उनके स्टाफ पर हुए जानलेवा हमले को चार दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक कटकमदाग थाना पुलिस के हाथ कोई ठोस सफलता नहीं लगी है।
नामजद आरोपी आयुष सिंह और पियूष पांडे खुलेआम घूम रहे हैं, लेकिन पुलिस अब तक उन्हें पकड़ने में असफल रही है।विजय सिंह ने बताया कि लगातार नए-नए नंबरों से उन्हें और उनके स्टाफ को जान से मारने की धमकी दी जा रही है।उन्होंने कहा कि “हमने पुलिस को बार-बार सूचना दी, सबूत सौंपे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। लगता है कटकमदाग थाना प्रभारी किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहे हैं।”जानकारी के मुताबिक, नामजद आरोपी आयुष सिंह और पियूष पांडे शहर में कई प्रभावशाली लोगों के साथ देखे जा रहे हैं, और उनकी गाड़ियां भी लगातार शहर में घूम रही हैं।
इसके बावजूद कटकमदाग थाना पुलिस की चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है —क्या पुलिस मामले को नजरअंदाज कर रही है, या फिर किसी दबाव में है।इस पूरे प्रकरण ने कटकमदाग थाना क्षेत्र की कानून-व्यवस्था पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़ा कर दिया है।
स्थानीय जनता और कई सामाजिक संगठनों में नाराजगी और आक्रोश का माहौल है।लोगों का कहना है कि अगर एक संगठन के पदाधिकारी को सुरक्षा नहीं मिल सकती, तो आम जनता कितनी सुरक्षित है।विजय सिंह, सचिव, इंटक ने कहा कि अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं, लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। अब डर लगने लगा है कि कहीं कोई बड़ी घटना न घट जाए।स्थानीय लोगों और संगठनों ने जिला प्रशासन और वरीय पुलिस अधिकारियों से हस्तक्षेप कर तत्काल कार्रवाई की मांग की है ताकि अपराधियों पर नकेल कसी जा सके और जनता का भरोसा कानून व्यवस्था पर बना रहे।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे
1 thought on “इंटक नेता विजय सिंह को जान से मारने की धमकी, चार दिन बाद भी खाली हाथ पुलिस – कटकमदाग थाना पर उठे गंभीर सवाल”
कटकमदाग की पुलिस पैसे पर बिक गई है
मेरा एक केस में नव बेलेबल वारंट है फिर भी गिरफ्तार नहीं कर रही है पुलिस