आजसू पार्टी को बड़ा झटका, वक्फ संशोधन बिल के विरोध में आदिल अजीम ने दिया इस्तीफा।
रांची:-आजसू पार्टी को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब जिला परिषद सदस्य आदिल अजीम ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। आदिल अजीम ने वक्फ संशोधन बिल पर आजसू पार्टी के समर्थन और सुदेश महतो के बयान से नाराज होकर यह फैसला लिया।आदिल अजीम ने वक्फ संशोधन बिल को भारतीय मुसलमानों के लिए खतरनाक बताते हुए इसका कड़ा विरोध किया। उन्होंने कहा कि यह बिल वक्फ संपत्तियों को कमजोर करने और मुस्लिम समुदाय के हितों पर प्रहार करने वाला है। उन्होंने आजसू पार्टी के इस बिल को समर्थन देने पर गहरी नाराजगी जताई और इसे समुदाय की भावनाओं के खिलाफ बताया।आदिल अजीम के इस्तीफे के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। आजसू पार्टी की ओर से इसपर अभी कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन इस फैसले का असर पार्टी की साख और मुस्लिम वोटबैंक पर पड़ सकता है।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे