अब बाबा कार्तिक उरांव के नाम से जाना जाएगा सिरमटोली फ्लाइओवर, सीएम हेमंत सोरेन ने किया उद्घाटन
रांची: राजधानी रांची के बहुप्रतीक्षित सिरमटोली फ्लाइओवर का गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने औपचारिक उद्घाटन किया। उद्घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि अब यह फ्लाइओवर “बाबा कार्तिक उरांव फ्लाइओवर” के नाम से जाना जाएगा।डोरंडा से सिरमटोली तक बना यह एलिवेटेड पथ बीते कुछ महीनों से रैंप विवाद और जनआंदोलनों के कारण चर्चा में रहा। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा,इस फ्लाइओवर को लेकर जो भी चर्चाएं हुईं, मैं उन विवादों में नहीं जाना चाहता। लेकिन आज जो खुशी और संतोष लोगों के चेहरे पर है, वह हमारे लिए प्रेरणास्रोत है। हमने हमेशा यह सुनिश्चित किया है कि किसी की भावना आहत न हो और किसी की बलि देकर राजनीति नहीं करनी है।
फ्लाइओवर की विशेषताएं:
- लंबाई: 2.34 किलोमीटर
- प्रारंभ बिंदु: सिरमटोली चौक
- अंत बिंदु: मेकॉन गोलचक्कर
- रूट: सिरमटोली → राजेंद्र नगर चौक → मेकॉन
- प्रकार: चार लेन एलिवेटेड पथ सह आरओबी
रैंप विवाद और झारखंड बंद:
गौरतलब है कि फ्लाइओवर का एक रैंप सरना स्थल के समीप प्रस्तावित था, जिसे लेकर स्थानीय आदिवासी समाज और संगठनों में विरोध था। इसी को लेकर 4 जून को झारखंड बंद का आह्वान किया गया था। विरोध के बीच सरकार ने फ्लाइओवर को जनता को समर्पित करते हुए नामकरण कर राजनीतिक और सामाजिक संदेश देने की कोशिश की है।
सीएम की अपील:
मुख्यमंत्री ने अपील की कि अब यह फ्लाइओवर सिर्फ एक संरचना नहीं, बल्कि झारखंड के स्वाभिमान और समावेशी सोच का प्रतीक बने। उन्होंने कहा कि “झारखंड के लिए विकास और संवेदनशीलता दोनों साथ-साथ चलेंगे।”
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे