अजब प्रेम की गजब शादी, दूल्हा चार बच्चों का पिता, दुल्हन तीन बच्चों की मां – चुपके से शादी, फिर हुआ बवाल
कटिहार(बिहार):-समाज में प्रेम और शादी से जुड़े किस्से कभी-कभी इतने चौंकाने वाले होते हैं कि लोग सुनकर सन्न रह जाते हैं। ऐसा ही एक मामला बिहार के कटिहार जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहाँ चार बच्चों के पिता ने चोरी-छिपे तीन बच्चों की मां से दूसरी शादी कर ली। अब मामला पुलिस तक पहुँच चुका है और पहली पत्नी ने न्याय की गुहार लगाई है।घटना रामविशनपुर पंचायत के छर्रापट्टी गांव की है, जहाँ निवासी नीतीश दास ने अपने विवाहिता प्रेमिका नीतू देवी से चुपचाप शादी कर ली। हैरानी की बात यह है कि नीतीश पहले से शादीशुदा हैं और चार बच्चों के पिता हैं, जबकि नीतू देवी की भी पहले से शादी हो चुकी है और तीन बच्चे हैं।
2009 में हुई थी पहली शादी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नीतीश दास की पहली शादी वर्ष 2009 में सुनीता देवी से हुई थी। शादी के बाद दोनों का पारिवारिक जीवन सामान्य रहा और उन्हें चार संतानें हुईं। लेकिन कोरोना काल के बाद आर्थिक तंगी के चलते नीतीश दिल्ली जाकर सब्जी मंडी में मजदूरी करने लगे।दिल्ली में रहते हुए नीतीश की मुलाकात किशनपुर थाना क्षेत्र की ही नीतू देवी से हुई, जो खुद भी शादीशुदा और तीन बच्चों की मां है। दोनों का प्रेम परवान चढ़ा और परिवार की परवाह किए बिना उन्होंने चोरी-छिपे विवाह रचा लिया।
पहली पत्नी ने थाने में लगाई गुहार….
नीतीश की पहली पत्नी सुनीता देवी को जब इस गुपचुप शादी की जानकारी हुई, तो उन्होंने महिला थाना में आवेदन देकर 7 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने पति नीतीश के साथ-साथ ससुर, सास, देवर, ननद और अन्य पर आरोप लगाया है कि उन्होंने मिलकर नीतू को बहला-फुसलाकर दिल्ली से भगाया और दूसरी शादी कराई।सुनीता ने यह भी आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष के लोगों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और घर से निकालने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि सभी आरोपियों ने मिलकर रात में उनके साथ मारपीट भी की।
क्या बोले समाज के लोग…?
स्थानीय स्तर पर यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग इस विवाह को लेकर समाजिक और नैतिक दृष्टिकोण से सवाल उठा रहे हैं, वहीं कुछ इसे पारिवारिक विघटन और संवेदनहीनता का उदाहरण भी मान रहे हैं।
राष्ट्रीय समाचार डेस्क
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे