अंचल अमीन की अनुपस्थिति में जमीन मापी कार्य बाधित, न्यायालय के निर्देश के बावजूद नहीं पहुंचे अमीन
कमीशन की कार्यवाही स्थगित, पक्षकारों में नाराज़गी
बोकारो/तेनुघाट:-तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के आदेशानुसार गांगपुर के लेड़वा टोला, खाता संख्या-2, प्लॉट संख्या-864 की जमीन का मापी कार्य शुक्रवार को संपन्न किया जाना था। इस कार्य के लिए प्रतिनियुक्त कमिश्नर गुरुदास अड्डी की उपस्थिति में गोमिया अंचल के अमीन को मापी कार्य करना था।हालांकि, न्यायालय के निर्देश के बावजूद अंचल अमीन मौके पर नहीं पहुंचे, जिसके चलते जमीन की मापी गैर-सरकारी अमीन के माध्यम से की गई। इस पर प्रतिनियुक्त कमिश्नर गुरुदास अड्डी ने कहा कि अंचल अमीन की अनुपस्थिति के कारण कमीशन की विधिवत कार्यवाही स्थगित कर दी गई है।इस दौरान पुलिस बल की उपस्थिति सुनिश्चित की गई थी और दोनों पक्ष अपने-अपने अधिवक्ताओं के साथ मौके पर उपस्थित रहे। अमीन की गैरहाज़िरी से न्यायिक प्रक्रिया बाधित हुई, जिससे दोनों पक्षों में असंतोष देखा गया।अब मामले में अगली तिथि पर पुनः मापी की उम्मीद है।
रूपेश सोनी की रिपोर्ट
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे