अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी ने गिद्धौर में जुलूस मार्गों का निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था का लिया गया जायजा।
गिद्धौर:-आगामी रामनवमी त्योहार को लेकर थाना क्षेत्र के विभिन्न जुलूस मार्गों का अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी अमित कुमार ने जुलुश मार्गो का निरीक्षण किया एवं जायजा लिया। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने जुलूस मार्गों की स्थिति का बारीकी से अवलोकन किया और संभावित भीड़ प्रबंधन, यातायात नियंत्रण एवं सुरक्षा इंतजामों पर चर्चा की।
उन्होंने स्थानीय लोगों और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि जुलूस के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पूरी सतर्कता बरती जाए।
प्रशासन की इस पहल का उद्देश्य क्षेत्र में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखना है, जिससे सभी आयोजन सुरक्षित और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हो सकें।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे